सरल और सस्ता इलाज
सरल और सस्ता इलाज - जन जन का अधिकार
प्राथमिक
स्वास्थ्य और प्राथमिक इलाज
क्या
1. स्वास्थ्य
का सवर्धन -पॉजिटिव हेल्थ – पहला सुख निरोगी काया – प्रत्येक जन की जिम्मेदारी है अपने आप को
स्वस्थ रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देना
2. काउंसलिंग
एवं फॅमिली थेरेपी, परिवार को
बचाने का संकल्प लें नशे से अपने और अपने
3. आहार
और विहार में परिवर्तन –सम्यक जीवनशैली और
4. प्राथमिक
इलाज – रोजमर्रा की बिमारियों को प्राथमिकता
और कैसे -
1. इलाज
सम्बन्धी सभी निर्णयों में मरीज की राय और उनकी प्राथमिकताओं का उचित समावेश करने
पर बल दिया जाएगा. प्रत्येक वार्ड के स्तर पर एक वार्ड स्वास्थ्य- संगत और एक कम्युनिटी चेस्ट ऑफ़ ड्रग्स
की स्थापना की जायेगी – जिससे ८० प्रतिशत बिमारियों का इलाज गाँव में बसावट के
इर्द गिर्द ही संभव हो सके
2. सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल की
व्यवस्था को पूर्ण सुदृढ़ किया जायगा.
3. प्रत्येक
ग्राम पंचायत में एक से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता
– आशा, आंगंन वाड़ी, एएन एम् को प्राथमिक स्वास्थ्य और इलाज के क्षेत्र में पूर्ण प्रशिक्षित किया
जाएगा. वर्तमान में विभिन्न चिकित्सा
पद्धतियों के कृत्रिम विभाजन को समाप्त कर दिया जायगा.
– एलॉपथी – आयुर्वेद/ यूनानी – होमियोपैथी-
प्राकृतिक चिकित्सा और योग. प्रत्येक स्तर पर विभिन्न चिकित्सा
पध्हतियों और उनके चिकित्सको के आपसी समन्वय पर जोर दिया जाएगा.
4. प्रत्यके
जिले में हेल्थ फण्ड की स्थापना होगी.
समर्थन
·
भारतीय जन पार्षद मंच :
राखी गुप्ता; गोपिदत्त आकाश - दीपक
शुक्ला- कानपुर
Comments
Post a Comment